हरिद्वार समाचार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये मो0सा0 चोर व बरामद की गयी 16मो0साईकिल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के द्वारा विगत कुछ दिनों से ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों (वर्दी व सादे में) का गठन किया गया।घटना का विवरण ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत विगत कुछ समय से मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी जिसको प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा उक्त मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग (वर्दी व मादा) में पुलिस टीमें लगायी गयी, मुखबिर तंत्र मंत्रिय करते हुए चोरी की घटनाओं के प्रत्येक घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया एवं सभी घटनास्थलों का आपस में विश्लेषण किया गया। पुलिस टीमें लगातार भ्रमणशील रहकर अभियुक्तों की मुरागरसी पतारसी में लगी हुई थी। इसी क्रम में दिनांक 16.05.2021 को उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार अपनी पुलिस टीम के साथ लाल पुल के पास संदिग्ध व्यक्ती वाहनों  की चैकिंग कर रहे थे तो गीता चैक से दो मोटर साईकिलों में चार व्यक्ति 1 बकुल 2- अमन 3 चिन्टू उर्फ रजत 4 एक बाल अपचारी को रोका गया तो उक्त चारों व्यक्ति मोटर साईकिलों को पीछे मोडकर भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा थेर घोटकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया जिसमें से एक व्यक्ति चिन्टू उर्फ रजत मौके से भाग गया। पूछताछ पर ने बताया कि वे मोटर साईकिल चोरी करते हैं और बरामद मोटर साईकिल भी चोरी की है जिनको आर्यनगर व बकरा मार्केट में चोरी करना बताया। अभिगण को थाने पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो अभिव्गण ने बताया कि उनके द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र के अलावा जनपद हरिद्वार के अन्य थाना क्षेत्रों से भी वाहन चोरी करना बताया। जिनकी निशादेही पर कुल 16 मोटर साईकिल बरामद हुई हैं। बरामद मोटर साईकिलों में 06 मोटर साईकिलों के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर कोतवाली रानीपुर, थाना कनखल थाना भगवानपुर में अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य 08 मोटर साईकलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभिव् वकुल द्वारा प्च्स् में सट्टा लगाने की लत पडने व पैसों की जरूरत पूरी करने के लिये वाहन चोरी की घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया गया।
अपराध करने का तरीका- अभिव्गण मिलकर पहले क्षेत्र की रैकी करते हैं और ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हैं जहां मोटर साइकिलें खुले स्थान पर खड़ी रहती हैं फिर इनमें से तीन व्यक्ति मोटर साईकिल के खड़े होने के पश्चात आस-पास व आने जाने व्यक्तियों पर नजर रखता है और चैथा व्यक्ति मोटर साईकिल चोरी कर लेता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. बबुल पुत्र राकेश निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।
2. – अमन पुत्र पप्पू निवासी महेश्वरी थाना भगवानपुर हरिद्वार।
फरार अभियुक्त-1.चिंटू उर्फ रजत पुत्र हरिशरण निवासी मुण्डाखेड़ा लक्सर हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण-
1.एक मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्लस बरंग काला नं० न्ज्ञ08त्8463 सम्बन्धित मु०अ०स० 270/21 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर।
2. एक मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना न० बरंग काला सम्बन्दित मु0अ0सं0 272/2021 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर।
3.एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग सिल्वर बिना न0 ई0नं0 भ्।10म्ॅथ्भ्क्18617 व चै0नं0 डठस्भ्।10ठॅथ्भ्क्66613 सम्बन्धित मु0अ0सं0 271/21 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर ।
4.एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर इव्व् भ्।10।फ2712 व चे0नं0 घिसा हुआ सम्बन्धित मु0अ0सं0 260/21 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर
5. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर इव्ज्व् भ्।10म्त्थ्भ्भ्25617 व चे0नं0 डठस्भ्।10ठथ्थ्भ्भ्23063 सम्बन्धित मु0अ0सं0 89/21 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली रानीपुर।
6. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर इन0 भ्।10।ळज्ञभ्म्क्0820 व चे0नं0 डठस्भ्।ॅ092ज्ञभ्म्87002 सम्बन्धित मु0अ0सं0 190/21 धारा 379, 411 भादवि कोतवाली रानीपुर
7. एक मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस इ0नं0 भ्।10म्श्रम्भ्म्69665 व चे0नं0 डठस्भ्।10।डम्भ्म्91645 सम्बन्धित मु0अ0सं0 190/21 धारा 379, 411 भादवि थाना कनखल
8.एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर जिसका इंजन नं0 भ्।10म्त्ळभ्ळ62032 व चैसिस नं0 डठस्भ्।10ब्ळळभ्ळ71765 सम्बन्धित मु0अ0सं0 320/21 धारा 379, 411 भादवि थाना भगवानपुर ।
9. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर ई भ्।10म्त्थ्भ्भ्25617 व चै0नं0 ठस्भ्।10ठथ्थ्भ्भ्23063
10. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर ई0नं0 भ्।10।ळज्ञभ्म्क्0820 व चै0नं0 डठस्भ्।ॅव्92ज्ञभ्म्87002 11. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग सिल्वर बिना नम्बर 0नं0 भ्।10म्ॅथ्भ्क्18617 व चैनं०डठस्भ्।10ठॅथ्भ्क्66613
12. एक मोसा० सीटी 100 रंग काला बिना नम्बर ई0नं0 क्न्ल्च्भ्।40385 व डक्2।18।ल्5भ्च्।377789
13. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर इं0नं0 भ्।10।फ2712 व चै0नं0 घिसा हुआ
14. एक मो०सा हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर ई0नं0 भ्।10म्।।भ्थ्28729 व चै0नं0 डठस्भ्।10म्श्र।भ्थ्28829
15. एक मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर ई0नं0 भ्।10म्स्ब्भ्ज्ञ34661 व चै0नं0 डठस्भ्।10।ैब्भ्ज्ञ43513
16. एक मो0सा0 ज्टै आपाचे रंग ग्रे बिना नम्बर इ0नं0 व्म्4छठ घिसा हुआ 3944 व चै0नं0 डक्634ज्ञम्42ठ2च्31344
पुलिस टीम का विवरण
1. ैभ्व् श्री चन्द्र चन्द्राकर नैथानी कोतवाली ज्वालापुर।
2. ब0उ0नि0 दीपक कठैत कोतवाली ज्वालापुर।
3. उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार चैकी प्रभारी चैकी रेल ज्वालापुर।
4. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चैहान चैकी प्रभारी चैकी बाजार ज्वालापुर।
5. उ0नि0 चरण सिंह कोतवाली ज्वालापुर।
6. उ0नि0 देवेन्द्र पन्त कोतवाली ज्वालापुर
7. का० 1032 देवेन्द्र चैधरी कोतवाली ज्वालापुर
8. का0 83 मनमोहन कोतवाली ज्वालापुर।
9. का0 516 निर्मल कोतवाली ज्वालापुर।
10. का0 215 लक्ष्मण कोतवाली ज्वालापुर।
11. का0 685 गजेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर
12. का0 158 रविन्द्र नेगी कोतवाली ज्वालापुर।
13. का0 838 अमित गौड कोतवाली ज्वालापुर।
14. का0 768 विरेन्द्र चैहान कोतवाली ज्वालापुर।
15. का0 303 विरेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर।
16. का0 202 सुखदेव कोतवाली ज्वालापुर।
17. का0 861 जय प्रकाश कोतवाली ज्वालापुर
18. का0 521 पंकज तिवारी कोतवाली ज्वालापुर।
19. का0 847 विकास थापा कोतवाली ज्वालापुर ।
20. का0 546 कुलदीप कोतवाली ज्वालापुर।
21. का0 1507 सतेन्द्र कोतवाली ज्वालापुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *