लक्सर /हरिद्वार समाचार– ग्राम खेडी खुर्द में दो पक्षो के मध्य हुये विवाद मे चली गोलियों से हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ, जहीर हसन की हत्या हो गयी थी मौके पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड के सफल अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन में तथा  क्षेत्राधिकारी  लक्सर हरिद्वार के नेतृत्व में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस व एसओजी के 07 संयुक्त टीमो का गठन करते हुये फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी शीघ्र अतिशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 07.05.21 को श्री यूनूस पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा थाना कोतवाली लक्सर , जनपद हरिद्वार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 422/2021 बनाम 1-आस मौहम्मद पुत्र ताहिर आदि22 नफर अभियुक्तगण समस्त निवासीगण ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा फरार अभियुक्तगणो मे से दिनांक 09.05.21 को गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर व सर्विलांस की मदद से नामजद अभियुक्तगणो मे से 06नफर अभियुक्तगण आस मौहम्मद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, जावेद पुत्र खीजर हयात , फरीद पुत्र जमशेद ,जावेद पुत्र अब्दुल रहमान ,जुल्फकार पुत्र मनसब अली , आबूल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासीगण ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम मे आज दिनांक 16.05.21 को फरार अभियुक्तगणो में से 02नफर अभियक्तगणो इन्तजार पुत्र मनसब अली व इकरार पुत्र इन्तजार निवासीगण खेडीखुर्द लक्सर हरिद्वार को गांव सिकन्दराबाद भैंसवाल थाना भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया । गिफ्तार अभियुक्तगणो से अभि0 इन्ताजर से घटना में प्रयुक्त डण्डा व अभि0 इकरार से घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा 12बोर बरामद बरामद किया गया तथा बरामदा तमंचे के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0450/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त इकरार उपरोक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कोतवाली लक्सर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या ’228/21 धारा 379 भा द वि में वांछित है जिसकी निशानदेही पर अभियुक्त इकरार उपरोक्त से पूर्व में बसेड़ी पेट्रोल पंप से चोरी ट्रैक्टर की बैटरी बरामद की गई है । अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है’ ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *