हरिद्वार समाचार— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामिण के दिशा-निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बहादराबाद के निकट परिवेक्षण में समाज में फैले नशे के अवैध कारोबार करने वाले नशा तसकरों के विरुध ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुऐ थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा आज दि0-29.04.2021 को ग्राम रसूलपुर टोंगिया में छापेमारी करते हुये अभियुक्त तेलूराम पुत्र सुलेख चन्द्र नि0 ग्राम रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से कुल 7123 ग्राम (7 किलो 123 ग्राम) अवैध चरस, 20000रू0 नगद (बेची गयी अवैध चरस से मिले रुपये), एक अदद इलैक्ट्रिक तराजू एक अदद मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी का बरामद हुये। अभियुक्त के कब्जे से बरामद चरस का बाजार मूल्य लगभग 800000रू0 (आठ लाख रुपये है। अभियुक्त से विस्तृत पुछताछ की जा रही है। अवैध चरस के श्रोतों की जानकारी करते हुए उनके विरुध भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्त
तेलूराम पुत्र सुलेख चन्द नि0 ग्राम रसूलपुर टॉगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1. कुल 7123 ग्राम ( 7 किलो 123 ग्राम) अवैध चरस ।
2. 20000रू0 नगद (बेची गयी अवैध चरस से मिले रुपये)
3. एक अदद इलैक्ट्रिक तराजू ।
4. एक अदद मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी
पुलिस टीम
1-श्री विजेन्दर दत्त डोभाल (क्षेत्राधिकारी बहादराबाद) ,2-उ0नि0 सुखपाल सिंह मान (थानाध्यक्ष बुग्गावाला) ,उ0नि0 विशाखा असवाल थाना बुग्गावाला, कानि01029 राजदीप,कानि0 943 विजय सिंह,कानि0 1001 मनोज यादव, कानि0 1127 रविन्द्र भण्डारी,कानि0 163 विजय पाल, कानि 165 राकेश गुरंग,557 शुरवीर सिंह,1167 जमशेद अली