भगवानपु हरिदवार–  नकली दवाईयां बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश मौके से एक अभियुक्त गिरफ्तार व अवैध रुप से चल रही फैक्ट्री का मालिक फरार-दिनांक 14.04.2021 को भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री में नकली दवाईयां बनाने का कारोबार चल रहा है इस सूचना पर  थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के मौके पर रवाना हुआ तथा  मानेन्द्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक रूड़की को जरिये टेली फोन मौके पर पहुंचने की सूचना दी गयी तत्पश्चात मानेन्द्र सिंह औषधि निरीक्षक मौके पर उपस्थित आये खसरा न0-26 लकेश्वरी भगवानपुर में एक फैक्ट्री को चैक किया गया जहां जावेद पुत्र मौ0 इरशाद निवासी गागलहेडी रोड़ रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार मौजूद मिला। जावेद उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि इस फैक्ट्री का मालिक डा0 खालिद हुसैन पुत्र इकबाल निवासी म0न0 1606ध्1 अमजद नगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 है जो आज फैक्ट्री में नही आया है। औषधि निरीक्षक मानेन्द्र सिंह राणा मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली/स्पूरियस औषधि निर्मित कर विक्री हेतू बरामद हुई साथ ही विभिन्न फर्मो के नाम की पैकिंग हेतू प्रयुक्त होने वाली प्रिन्टेड फाइले बरामद हुई तथा औषधि रैपर एवं औषधि बनाने के उपकरण बरामद किये गये बरामदगी के आधार पर अभियुक्त जावेद अली उपरोक्त को औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम- 1940 व 419,420,307 भादवि में गिरफ्तार किया गया।’पूछताछ अभियुक्त – अभियुक्त जावेद अली उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने मालिक खालिद हुसैन के साथ मिलकर काफी समय से उक्त दवाई की फैक्ट्री में नकली दवाओं का निर्माण कर बिक्री करते है और मोटा मुनाफा कमाते है तथा लम्बे समय से फैक्ट्री को हम दोनो चलाते है। साहब हम दोनो पैसे के लालच में आ गये थे हमे माफ कर दो हम यह कार्य फिर कभी नही करेगें अभियुक्त जावेद अली से खालिद हुसैन के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह फैक्ट्री खालिद हुसैन ने किराये पर ले रखी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *