खानपुर हरिद्वार
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये खानपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन से भरे 01 ट्रेक्टर को सीज किया गया तथा 02 डम्फर को ओवर स्पीड व ओवर लोड में सीज कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।
सीज वाहनो का विवरण
01- चालक जुल्फीकार पुत्र रहीस खान वाहन नं0- uk08cb0072 Goods Carrier ,
02- चालक -जोनी पुत्र दारा वाहन – uk14ca3589 Goods Carrier
03- चालक रिशू कुमार पुत्र सुशील निवासी मथाना वाहन UPBP4189 ट्रेक्टर मय ट्राली
*पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत
2- उ0नि0 प्रवीण रावत (चौकी प्रभारी गोवर्धपुर)
3- कानि0 अरविन्द सिंह रावत