हरिद्वार

विनीत पुत्र श्री गोपाल निवासी झबरेडा द्वारा e – f.i.r के माध्यम से दिनांक-17.10.2023 को झबरेडा मार्केट से किसी अज्ञात चोर द्वारा स्प्लेंडर मो०सा० चोरी कर लेने के संबंध में दर्ज कराए गए मुकदमें में गहरी पड़ताल के दौरान थाना झबरेड़ा पुलिस ने सफलता हासिल की है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा देहात क्षेत्र में विगत कुछ समय से हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इन पर लगाम लगाने के लिए दिए गए ठोस निर्देशों पर काम करते हुए झबरेडा पुलिस टीम ने देहात क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में मुखबिर मामूर करते हुए सैकडों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने साथ-साथ मैन्युअल पुलिसिंग के तहत मुखबिरों का जाल बिछाते हुए पूर्व में जेल जा चुके वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की।

पुलिस टीम द्वारा दिन रात मेहनत से किये गये काम के परिणामस्वरुप दिनांक 29.10.2023 को वाहन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को दबोचकर थाना झबरेडा क्षेत्र से चोरी हुई चोरी की 02 मोटरसाइकिलें तथा कोतवाली गंगनहर व सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुई 02 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।

अपने नशे/खर्चों की लतों को पूरा करने के लिये हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहनों को चुराकर मोटर पार्ट्स को औने पौने दामों में बेचने वाले ये अभियुक्त पहले भी जेल जा चुके हैं।

झबरेडा पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई।

*बरामदा मो0 सा0 के संबंध में पंजीकृत अभियोग*
1- मु0अ0सं0-535/2023 धारा 379 भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 537/2023 धारा 379 भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार
3- मु0अ0सं0-620/2023 धारा 379 भादवि कोतवाली गंगनहर

*अभियुक्तों का विवरण-*
1-अक्षय पुत्र ज्ञानचंद निवासी-गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ०प्र०
2-सचिन पुत्र नन्हा निवासी-ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार

*बरामद मोटर साइकिलों का विवरण*
01. UK17D8125
02. UP 11BD 8415
03. UK 17 C 4612
04. UK 17 F 2212

*पुलिस टीम*
01- थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
02- उ०नि० मनोज कुमार (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
03. उ०नि० रविन्द्र कुमार
04. कानि० सुरेंद्र
05. कानि० रणवीर चौहान
06. कानि० वीरेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *