बुग्गावाला. हरीद्वार
दिनांक 27/07/23 को फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा निवासी महिला द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में अभियुक्त रोनू के विरुद्ध मु0अ0स0 72/2023 धारा 354 क भादवि व 9(ढ)/10 पोक्सो अधि0 दर्ज कराया गया था।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आशीर्वाद वेडिंग प्वाईंट विहारीगढ से अभियुक्त रोनू पुत्र कश्मीरा ग्राम फतेउल्लाहपुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला को दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
रोनू पुत्र कश्मीरा ग्राम फतेउल्लाहपुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1-म0उ0नि0 ममता रानी थाना बुग्गावाला ।
2-कानि0 302 गजेन्द्र थाना बुग्गावाला ।