हरिद्वार समाचार– 6.5.2021 को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम खेडी खुर्द में दो पक्षों के मध्य गोली चली है सूचना पर कोतवाली लक्सर पुलिस ग्राम खेडी खुर्द मे पहुंचे ग्राम खेडी खुर्द में दो पक्षों के मध्य हुये विवाद में चली गोलियों से हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ, दिलशाद, गयूर, जहीर हसन, रिजवान गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गयी तथा घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल चोटिल हुसैन अहमद, शहजान, मौहम्मद कैफ की अस्पताल ले जाते समय मृत्यू हो गयी। उक्त घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,  क्षेत्राधिकारी लक्सर, हरिद्वार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जघन्य हत्याकाण्ड के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के नेतृत्व में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस व एसओजी के 07 संयुक्त टीमों का गठन करते हुये फरार अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी शीघ्र अतिशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त घटना में मृतक हुसैन अहमद, शहजान व मौहम्मद कैफ को पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी तथा मृतक हुसैन अहमद, शहजान, व मौहम्मद कैफ के शवों मौके पर मौजूद पुलिस बल की देखरेख में दफनाया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 7/5/2021 को श्री यूनूस पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०स०) 422/2021 धारा 147/148/149/302/307/323/504/506 भादवि बनाम 1 आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, 2-इखलाक उर्फ लाखा पुत्र फैजअली, 3-इखलाक पुत्र मल्तान, 4 सलीम पुत्र इसरार, 5-जावेद पुत्र खीजर, 7-इकरार पुत्र इन्तजार, 8 फरीद पुत्र जमशेद, 9 अकरम पुत्र इरशाद, 10-इरसाद पुत्र फजल अहमद, 11-सोहिल पुत्र शौकत, 12-इमरान पुत्र मोबिन, 13 शौकत पुत्र जहर, 14-इन्तजार पुत्र मुनसब अली, 15-तालिब पुत्र इरशाद, 16-जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, 17-शाहरूख पुत्र इखलाक, 18-आबूल पुत्र दिलशाद, 19-इन्सार पुत्र उमर खाँ 20 यादहुसैन पुत्र ताहिर, 21 जुल्फकार पुत्र मनसब अली, 22 तारिफ पुत्र खलील समस्त निवासीगण ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 नितेश शर्मा के सपूर्द की गयी। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु गठित अलग-अलग 07 टीमो द्वारा फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु सहारनपुर, बेहट, शेखपुरा कदीम, जगादरी, मुनगर, मीरापुर, बिजनौर कीरतपुर आदि व जनपद हरिद्वार के विभिन्न गाँवो में अभियुक्तगणों के रिश्तेदारों के यहाँ टीमो द्वारा लगातार दबिश दी गई, फलस्वरूप अलग-2 जगहों से टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर व सर्विलांस की मदद से नामजद फरार अभियुक्तगणों में से 06 नफर अभियक्तगणों आस मौहम्मद पुत्र ताहिर, 2-जावेद पुत्र खीजर, 3 फरीद पुत्र जमशेद, 4-जावेद पुत्र अब्दुल रहमान, 5 जुल्फकार पुत्र मनसब अली, 6-आबूल पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार किया गया।
घटना का सक्षिप्त विवरण पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि हमारे गांव में सर्वाधिक मुस्लिम राजपूत बिरादरी के लोग रहते है हम लोग फिम्मी राव खानदान तथा विपक्षी जीरा राव खानदान से ताल्लुकात रखते है, हम दोनो खानदानों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चली आ रही है। जीरा राव खानदान इरशाद पुत्र हबीब का खेत मेरे खेत के पास है हम दोनों के खेत के बीच में एक कच्चा रास्ता (चकरोड) है जिसको काटने को लेकर जुल्फकार व इरशाद में आपस में विवाद चल रहा है। दिनांक 6/5/2021 को भी इरशाद चकरोड़ के नजदीक मोटर लगाकर अपने खेत में पानी चला रहा था। जुल्फकार ने मोटर को बन्द करने की नीयत से स्टार्टर पर लकडी मारकर उसे तोड़ दिया जिस पर वहां पर मौजूद इरशाद व ईसराईल ने जुल्फकार के साथ मारपीट की जिससे जुल्फकार के सिर पर चोटे आयी जुल्फकार घर आया तो इसके सिर से खून बह रहा था। घटना की जानकारी होने पर हमारे खानदान के आस मोहम्मद पुत्र ताहिर आदि हम सब लोग जुल्फकार की बैठक में बैठकर गुपचुप रणनीति बनाई की दूसरे पत्र के के लोगों के कब्रिस्तान से आते समय उन पर हमला करने की योजना बनाई। लगभग 1-1.30 बजे जब वो लोग कब्रिस्तान से वापस आ रहे थे तो हम लोगों ने अलग-अलग छतों से तथा घरो के सामने से ईट, पत्थर, तमंचा, बन्दूक, तलवार आदि से हमला करते हुये जीरा राव खानदान के लोगों पर गोलियां चला दी तथाबाद में गावं से भाग गये, हमें उस समय ये पता नहीं था कि कौन मरा कौन घायल हुआ है बाद में पता चला कि हुसैन अहमद, मौहम्द कैफ व शहजान मर गये है और हमारे घरों पर छापे मार रही है। हम काफी डर गये थे तथा इधर उधर जंगलो में भटक रहे थे तो हमे पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्गणो की निशादेही पर अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त तीन देशी तमंचे एक तलवार, एक लाठी व एक लोहे की राड बरामद की गयी। अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त बरामद अवैध तमंचो व तलवार के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०स० 431ध्21 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम जावेद, मु०अ०स० 432/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम आस मौहम्मद मु०अ०स० 433/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट बनाम जुल्फकार उर्फ छोटा, मु०अ०स० 434/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आबुल उर्फ अब्दुल पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1आस मौहम्मद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार 2-जावेद पुत्र खीजर हयात निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
3-फरीद पुत्र जमशेद निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार 4-जावेद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
5-जुल्फकार पुत्र मनसब अली निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।
6-आबूल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम खेडी खुर्द, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1-आस मौहम्मद पुत्र ताहिर

1-मु०अ०स० 719/2019 धारा 452/323/504/506 भादवि, चालानी कोतवाली लक्सर हरिद्वार
2-मु०अ०स० 618 ध् 2020 धारा 147/148/149/323/452/504/506 भादवि, लक्सर हरिद्वार
3. मु०अ०स० 689/200 धारा 135 विधुत अधिव लक्सर, हरिद्वार
2 जुल्फकार पुत्र मनसब अली
1 मु०अ०स० 377/2012 धारा 323/504/506 भादवि लकसर, हरिद्वार
2-मु०अ०स० 09/2002 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिव, लकसर, हरिद्वार
3-मु०अ०स० 94/1999 धारा 3 उ०प्र० गुण्डा अधिव, लकसर हरिद्वार
4 मु०अ०स० 183/1998 धारा 147/148/149/307 भादवि लकसर हरिद्वार
5-मु०अ०स० 127/1997 धारा 380 भादवि कोतवाली लकसर हरिद्वार 6- 15ए/1993 धारा 324/323/504 भादवि लकसर हरिद्वार
3-आबुल उर्फ अब्दुल पुत्र दिलशाद
1-मु०अ०स० 594/2019 धारा 3/5/21 आर्म्स एक्ट, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
बरामदगी
1-एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय एक अदद खोखा कारतस अभियुक्त आस मौहम्मद से
2-एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय एक अदद खोखा कार० व दो जिन्दा कार०- अभि० जुल्फकार
3-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस अभियुक्त जावेद से
4-एक अदद तलवार अभियुक्त आबूल उर्फ अब्दुल से
5- एक अदद राड- अभियुक्त जावेद से 6- एक अदद लाठी अभियुक्त फरीद से
गठित पुलिस टीम का विवरण
1- श्री विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी लक्सर, हरिद्वार।
2-प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चैहान, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।

3- व0उ0नि0 नितेश शर्मा, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।
4- उ0नि0 मनोज नौटियाल, कोतवाली लवसर, हरिद्वार 8- उ0नि0 मनोज कुमार, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार। 9- उ0नि0 यशबीर सिहं नेगी, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार 10-का0 619 अब्बल सिंह, कोतवाली लक्सर हरिद्वार 11-का0 224 सुशील कुमार, कोतवाली लक्सर हरिद्वार। 12-का० 1144 नारायण सिहं, कोतवाली लक्सर हरिद्वार। 13-का0 149 सुनील चैहान, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार 14-का0 564 बलबीर सिंह, कोतवाली लक्सर हरिद्वार 15-का0 1438 सुनील कुमार, कोतवाली लक्सर हरिद्वार 16-का0 403 सन्दीप सेमवाल, कोतवाली लक्सर हरिद्वार 17-का0 789 मुकेश चैहान, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
5- उ0नि0 रणवीर सिंह चैहान, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार।
6- उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी, कोतवाली लक्सर हरिद्वार। 7- उ0नि0 अशोक कश्यप, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
18-का0 1103 मनोज मलिक, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार
सीआईयू टीम
1- उ0नि0 जहांगीर अली, प्रभारी सीआईयू, रूडकी हरिद्वार
2- एचसीपी अहसान अली,
3- का० सुरेश रमोला,
4- का0 कपिल देव
5- का0 अशोक कुमार,
6- का0 महिपाल सिंह
7- का0 नितिन,
8- का0 जाकिर
9- का0 हसन जैदी, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार
10- का0 इसरार अहमद, कोतवाली मंगलौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *