हरिद्वार– श्री मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार निवासी पुरानी सब्जी मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने  तहरीर दी कि दो व्यक्तियों मोहित गुप्ता पुत्र रमेश चंद राहुल गुप्ता पुत्र रमेश चंद निवासी गण शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जो मेरे साथ मुनीम गिरी काम करते थे मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए ₹200000 लेकर भाग जाना जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 140/ 22 धारा 406भा द वि पंजीकृत किया गया

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया जिसके परिपेक्ष में  पुलिस अधीक्षक नगर  व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर  के निकट प्रर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को निर्देशित किया गया की तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए इसी क्रम थाना स्तर से एक टीम गठित की गई टीम प्रभारी उप निरीक्षक महिपाल सैनी को मय टीम के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर रवाना किया गया दिनांक 10 04 2021 मुखबिर खास व वादी की निशा देही पर अभियुक्त गण राजेश कुमार उर्फ राहुल ,सोनू उर्फ मोहन पुत्र गण रमेश चंद्र निवासी गण शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को पुराना रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि खुर्जा बुलंदशहर में इनकी दुकान तथा मकान पर जो कि बैंकों से अत्यधिक लोन लेने के कारण सारी संपत्ति अलग-अलग बैंकों द्वारा कुर्की के लिए कर ली गई उसके बाद यह लोग आकर सुभाष नगर में रहने लगे तथा मनोज कुमार के यहां मुनीम गिरी का काम करने लगे खर्चा अधिक होने के कारण उन्होंने आढ़तियों के पैसे में हेरफेर कर अपने खर्चे में प्रयोग करने लगे तथा हिसाब मांगे जाने पर हिसाब में अत्यधिक गड़बड़ी होने के कारण यह लोग यहां से किराए का मकान छोड़कर परिवार सहित यहां से भाग गए इनका एक अन्य भाई सोनू उर्फ मोहन भी मुकेश शर्मा के यहां मुनीम गिरी का काम करता था उसने भी वहां से काफी पैसा मुकेश शर्मा का लेकर इन्हीं के साथ भाग गया उसका नाम भी मुकदमे में प्रकाश में आया है मोहित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार व्यक्ति
1 राजेश कुमार उर्फ राहुल पुत्र रमेश चंद निवासी शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 35
2 सोनू उर्फ मोहन पुत्र रमेश चंद निवासी शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 34

पुलिस टीम

1 उप निरीक्षक महिपाल सैनी
2 कांस्टेबल 132 मुकेश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *