दिल्ली -आबकारी विभाग के अनुसार शराब की बिक्री पर छूट के चलते कानून व्यवस्‍था की स्थिति बिगड़ रही है. इसके चलते अब किसी भी तरह का ऑफर या छूट नहीं दी जाएगी. अब दुकानदार शराब की MRP पर किसी भी तरह का कंसेशन रिबेट या डिस्काउंट नहीं दे सकेंगे बता दें कि दिल्ली में पिछले करीब 20 दिनों से छूट का सिलसिला जारी है. इस दौरान शराब के दुकानदारों ने 35 फीसदी तक छूट दी. इसी बीच कुछ दुकानों पर एक के साथ एक बोतल फ्री देने का भी सिलसिला चला. इससे ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी. गौरतलब है कि रविवार को भी दिल्ली के पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, बदरपुर बॉर्डर, शाहदरा, मंडोली सहित ही कई इलाकों के ठेकों पर भारी छूट दी गई. अभी तक दिल्ली में शराब की 580 दुकानों में से 400 दुकानों पर छूट दी जा रही है.

 

 

दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार ने डिस्काउंट देने की इजाजत इसलिए दी थी ताकि ग्राहक को चॉइस मिल सके. साथ ही बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही कीमत तक शराब उपलब्ध हो सके. सरकारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में अब दुकानदार शराब की MRP पर कंसेशन रिबेट या डिस्काउंट नहीं देंगे

 दिल्ली सरकार ने हाल ही में जारी नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे की संख्या भी घटाकर केवल 3 कर दी है. जो पिछले साल तक 21 थी. अब शराब और अफीम की लाइसेंसी दुकानें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिसव और गांधी जयंती के दिन बंद रखी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *