गंगनहर हरिद्वार
वाहन चोरी गैंग के सक्रिय होने के चलते कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अचानक संवेदनशील बन गया था। इस दौरान पुलिस के पास निम्नलिखित तीन वाहन चोरी सम्बन्धी शिकायतें आयी-
𝗖𝗮𝘀𝗲 𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝟏-
दिनांक- 23.10.2023 को मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर निवासी रजत कुमार पुत्र अचपल ने शिकायत देकर बताया कि दिनांक 15.09.2023 को उसकी मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस को अज्ञात चोर ने रेलवे स्टेशन के पास से चोरी कर लिया। काफी तलाश के बाद भी वाहन न मिलने पर कोतवाली पहुंचे युवक के प्रार्थनापत्र पर मु0अ0सं0- 506/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
𝗖𝗮𝘀𝗲 𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝟮-
दिनांक-24.10.2023 को अंकुर पुत्र सोमपाल निवासी कृष्णा नगर गली न0- 20 सलेमपुर रुडकी कोतवाली गंगनहर द्वारा तहरीर दी गयी कि आज ही उसकी स्कूटी शान्ताराम अस्पताल रूड़की से चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0- 607/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
𝗖𝗮𝘀𝗲 𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝟯-
दिनांक 24.10.2023 जोनी सैनी पुत्र विनोद सैनी निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंगनहर ने E-FIR के माध्यम से दिनांक 08.10.2023 को अपनी मोटर साईकिल के श्याम सागर होटल के बाहर रूड़की से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 609/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया।
नए गैंग के सक्रिय होने की संभावनाओं पर परिचर्चा के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा टीमें गठित कर जल्द खुलासे के लिए दिए गए निर्देश पर टीमें गठित कर घटनास्थल व आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया तो टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
मिले सुराग के जरिए गैंग तक पहुंचने के लिए एक्टिव किए गए मुखबिर तंत्र के इनपुट पर टीम ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त रवि कश्यप उर्फ रोहित व सेठपाल उर्फ सन्नी को बिना नम्बर की मोटर साईकिल के साथ सालियर रोड़ से दबोचा।
*पूछताछ अभियुक्त*
गिलार्ड में आए अभियुक्तों से सख्त पूछताछ करने पर पता लगा कि यह दोनो खास दोस्त मजदुरी का काम करते है लेकिन मजदूरी से शौक पूरे न होने के चलते दोनों ने दुपहिये वाहन चोरी करने की योजना बनायी। दोनो दिन के समय अस्पताल पार्किंग व भीड़ भाग वाली जगहो पर मोटर साईकिल व स्कूटी की रैकी करके मौका मिलते ही उसे चुरा लेते थे।
बरामद मोटरसाइकिल को कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन रूडकी से चोरी करना स्वीकार करते हुए अभियुक्तों द्वारा दी गई अन्य जानकारी के आधार पर टीम ने रूडकी क्षेत्र में चोरी अन्य 03 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी पैट्रोल पम्प के पास एक बगीचे में बने खण्डर से बरामद की।
*बरामद वाहन-*
1- स्प्लेंडर + – 02
2- स्प्लेंडर – 02
3- एक्टिवा स्कूटी- 01
*नाम पता अभियुक्त-*
1- रवि कश्यप उर्फ रोहित पुत्र नन्हे कश्यप निवासी बंजारो वाली गली गणेशपुर कोत0 गंगनहर रुडकी जिला हरिद्वार
2. सेठपाल उर्फ सन्नी पुत्र वकीलचन्द नि0ग्राम सुनेठी थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
2- उ0नि0 विपिन कुमार
3- हे0का0 अमित शर्मा
4- हे0का0 युनूस बेग
5- का0 लाल सिंह