लक्सर/हरिद्वार – दिनांक-25/11/22 को जोगिन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम रहीमपुर लक्सर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गयी कि बाईक सवार 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा शेखपुरी लक्सर में उनकी हरे रंग की टी0वी0एस0 स्कूटी व 40000 हजार रूपये की नकदी लूट ली गयी है।

सूचना प्राप्त होने पर मौके पर लक्सर पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रो में सघन अभियान चलाते हुए सूचनाकर्ता जोगिन्द्र सिंह व घटनास्थल के आस पास स्थित दुकान स्वामियों से पूछताछ की गयी व सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी। घटनास्थल के आस-पास के सी0सी0टी0वि0 कैमरे चैक करने व घटनास्थल के आसपास स्थित दुकान स्वामियों से पूछताछ करने पर घटना का संदिग्घ होना प्रतीत हुआ व विस्तृत जांच से जोगिन्द्र सिंह उपरोक्त का सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी-सोसायटी रोड लक्सर जिला हरिद्वार के साथ पैसो का लेन देन होना प्रकाश में आया।

सूचनाकर्ता जोगिन्द्र सिंह व सुमित कुमार से कोतवाली लक्सर में संयुक्त पूछताछ करने पर दस हजार रूपये का लेन देन होना पाया गया व दौराने पूछताछ जोगिन्द्र व सुमित कुमार द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए लड़ाई झगडे पर उतारू हो गये थे व उपरोक्त दोनो को धारा-151 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार किया करते हुए व सूचनाकर्ता जोगिन्द्र सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की झूठी सूचना देने के सम्बन्ध में पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 5000 रूपये का नकद चालान किया गया है।

उपरोक्त दोनो को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपियों का नाम व पता
1- जोगिन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी-ग्राम रहीमपुर लक्सर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
2- सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी-सोसायटी रोड लक्सर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम
01. प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट
02. व0उ0नि0 अंकुर शर्मा
03. उ0नि0 बबलू चौहान
04. कानि0 अनिल वर्मा
05. कानि0 प्रभाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *