देहरादून – प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोटर्स काॅलेज रायपुर राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि एफएसएसएआई (FSSAI) द्वारा ईट राईट इण्डिया मिशन के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार महाराणा प्रताप स्पोटर्स काॅलेज रायपुर देहरादून में प्रशिक्षणरत् खिलाडियों को प्रदान किए जा रहे आहार वितरण प्रणाली को अतिउत्तम की श्रेणी में रखते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि लोगों के स्वास्थ्य अनुकूल स्वच्छ व पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वर्ष 2018 में ईट राइट इण्डिया मिशन के तहत ईट राईट कैंपस चुनने की शुरूआत की गई थी। खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा ऐसे संस्थानों का चयन किया जाता है जहां इस अभियान के मानकों के आहार वितरण प्रणाली को अपनाया जाता है