हरिद्वार-
रानीपुर -दिनांक 14.02.2022 को डाॅ0 रविन्द्र कुमार सैक्टर मजिस्ट्रेट सैक्टर 12 उ0, पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि वाहन कार संख्या यू0के0-08-ए0क्यू0-9395 पर सवार 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए वादी के साथ आपराधिक बल का प्रयोग करना व चालक के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिडकुल -दिनांक 14.02.2022 को डी0एस0 रावत सैक्ट मजिस्ट्रेट सैक्टर-13, 26 बीएचईएल रानीपुर जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर 100-150 असामाजिक/उपद्रवी नाम पता अज्ञात द्वारा मतदान केन्द्र तक्षशिला विद्यामन्दिर इण्टर कालेज मे जबरदस्ती मतदान केन्द्र मे घुसने व मतदान केन्द्र के दो मुख्य द्धारो को तोडकर मतदान केन्द्र मे घुसने का प्रयास करना तथा उक्त भीड द्वारा वादी व अन्य सरकारी निर्वाचन कार्याे मे बाधा पहुचाते हुये मतदान केन्द्र पर उपस्थित अधिकारी/कर्मियो के साथ धक्का मुक्की कर अभद्रभाषा का प्रयोग करना। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 14.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम हबीबपुर निवादा से काका पुत्र कालूराम निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 150 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी -दिनांक 14.02.2022 को कैप्टन सनेसवर सिह पुत्र राम रतन सिह निवासी जे-97 दुर्गा कालोनी कोत0 रूडकी जनपद हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि 01-लक्ष्मी प्रसाद सती निवासी रूडकी जनपद हरिद्वार 02-सुबोध निवासी रूडकी जनपद हरिद्वार 03-अमर सिह निवासी रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा वादी व वादी की पत्नी के साथ मारपीट गाली, गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर -दिनांक 14.02.2022 को उ0नि0 मनोज कुमार चैकी प्रभारी कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर समीर पुत्र शहीद निवासी मौहल्ला लालबाडा कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा फर्जी मतदाता बनकर मतदान करने जाना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।