हरिद्वार – ग्राम गोकलपुर में ग्राम वासियों द्वारा चौकी लखनौता थाना झबरेडा को सूचना दी गयी कि 2 हिरण गांव में खेतों में घायल अवस्था में दिखाई दिए जिस सूचना पर चौकी प्रभारी विपिन कुमार व कांस्टेबल नसीबुद्दीन ग्राम वासियों के साथ मौके पर पहुचे तो 2 हिरण घायल अवस्था में खेत में पड़े थे जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे दोनों को पुलिस द्वारा ग्राम वासियों की मदद से कुत्तों से बचा कर तुरंत खेतों से सड़क पर ला कर, आग के पास सुरक्षित बैठाया गया व वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी, वन विभाग की टीम द्वारा दोनों हिरण को इलाज हेतु ले जाया गया