हरिद्वार-एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा पं0 नारायण दत्त तिवारी यूथ हाॅस्टल ग्राउण्ड में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्टस मीट-2022 में आज द्वितीय दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः क्रिकेट, बास्केटबाल, खो-खो, वाॅलीबाल, एथलेटिक्स आदि के सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले गये।
एथलेटिक्स मुकाबलों में 200×2 महीला रिले रेस में कुल 4 टीमों में से गार्गी व रिया की टीम ने प्रथम स्थान। पुस्षों में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रशान्त व विवेक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थ्री लैग रेस में में महिला वग में तान्या व वैष्णवी मिश्रा ने प्रथम व वंशिका व वैष्णवी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लैमन रेस में प्रथम स्थान धु्रविका ने प्रथम व आर्ची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा रेस में प्रभमीत कौर प्रथम व गौरी द्वितीय स्थान पर रही। पुरूषों में प्रशांत प्रथम व दीपक द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो स्र्पधा में अदिती सैनी की टीम ‘ए‘ ने टीम ‘बी‘ को हराकर ट्र्ाॅफी अपने नाम की। टीम ‘ए‘ में आयुषी चैहान, वंशिका वर्मा, आकाश रावत, प्रियदर्शनी, अंजली व स्वाती पाल शामिल रहे। ‘टग आफ वार‘ पुरूष स्र्पधा में अमन की टीम ‘सी‘ एवं महिला वर्ग में सृष्टि पाण्डेय की टीम ‘बी‘ ने विजय हासिल की। बास्केटबाल स्र्पधा में हिमांशु की टीम ‘डी‘ ने कार्तिकेय की टीम ‘सी‘ को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।
क्रिकेट प्रथम सेमीफाईनल मुकाबले में सहज की टीम ‘ई‘ ने टीम ‘सी‘ को हराया, द्वितीय सेमीफाईनल दिव्यम की टीम ‘डी‘ ने टीम ‘एफ‘ को हराकर फाईनल मंे जगह बनायी। फाईनल मुकाबले में दिव्यम की टीम ‘डी‘ (खिलाडी- पर्व, मनीष, आकाश रावत, राव अरफीन, हर्ष चैहान, विमल दीपक कुमार) ने टीम ‘ई‘ को 54 रनों से हराकर फाईनल ट्र्ाॅफी जीती।
संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 9 अप्रैल को सभी स्र्पधाओं के विजेताओं को संस्थान में ट्र्ाफी व मैडल वितरित किये जायेंगे। इस खेल आयोजन में डा0 मौसमी गोयल, रितु मोदी, ललित जोशी, डा0 तृप्ति अग्रवाल, नेहा टाॅक, प्रिया वर्मा, शुभांग वालिया, शुभम शर्मा, वर्णिका नागर, रश्मि, शुभम शर्मा, डा0 निधी जोशी, समीक्षा बहुखण्डी, वन्दना, शिवानी, गौरव भूषण, शुभम जोशी, शिवानी, जया उप्रेती, दीपशिखा, शिवानी उनियाल, नुपुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *