हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम रूड़की में उत्तराखण्ड टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन एवं मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एफेयर एण्ड स्पोर्ट्स भारत सरकार द्वारा 17 से 19 मार्च,2023 तक आयोजित तीन दिवसीय ऑल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का, उत्तराखण्ड व तमिलनाडु की क्रिकेट टीमों के बीच हुये मैच का उत्तराखण्ड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुये उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन हेतु विजेता टीम को 51 हजार तथा सेकिण्ड विनर अप टीम को 25 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप अनटाइड फण्ड से देने की घोषणा की ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पूरे देश में इस समय खेलो इण्डिया अभियान चल रहा है, जिसकी वजह से देश में खेलों के प्रति जागरूकता व आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने मन में यह धारणा बनाये हुये थे कि खेलना-कूदना समय की बर्बादी है, लेकिन अब लोग इस धारणा से बाहर आ चुके हैं तथा अभिभावक अपने बच्चांे को विभिन्न खेलों की ओर अग्रसर कर रहे हैं, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है कि विभिन्न राष्ट्रीय, कामनवेल्थ एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का गौरव निरन्तर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर टेनिस बॉल क्रिकेट का जिक्र करते हुये टेनिस बॉल क्रिकेट के सम्बन्ध में अपने अनुभव भी साझा किये।
जिलाधिकारी ने उद्घाटन के अवसर पर उत्तराखण्ड, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित ऑल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर रही 19 राज्यों की टीमों के क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुये उनका परिचय भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष रूड़की श्री शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल ने भी सम्बोधित किया।
नेहरू स्टेडियम रूड़की परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एमएनए रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, प्रदेश सचिव ऑल इण्डिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप श्री अमजद उस्मानी, महासचिव इमरान अहमद लारी, श्री राहीजी, तमिलनाडु से श्री पी0 ज्ञानेवेल, कर्नाटक से डॉ0 गंगा धरैया, मध्य प्रदेश से श्री निखिलेश गौड़, राजस्थान से सलीम खान, श्री कमल छावड़ा, श्री अरविन्द कश्यप, विभिन्न प्रदेशों के खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, खेल प्रेमी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *