हरिद्वार : श्री मुकेश कुमार भट्ट,
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, ने बताया कि बुधवार को खेल जगत फाउंडेशन, उत्तराखण्ड के तत्वाधान में युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार एवं खेल विभाग के समन्वय से खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया गया, जो कि सम्पूर्ण गढ़वाल मण्डल में 05 सितम्बर से 16 सितम्बर, 2022 तक विभिन्न तिथियों में उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक जनपद में आयोजित की जानी है, जिसमे आज जनपद हरिद्वार में खेल चेतना यात्रा का आयोजन किया गया, जो कि पन्ना लाल भल्ला म्यु० इण्टर कॉलेज, हरिद्वार से प्रारम्भ होकर तुलसी चौक, शिवमूर्ति, बस स्टैड, हरिद्वार से होते हुए देवपुरा चौक से पुनः भल्ला कॉलेज पर आकर समाप्त हुई , जिसमे खेल विभाग अन्तर्गत् पंजीकृत लगभग 100 खिलाड़ियों / प्रशिक्षिकों, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय के पी०आर०डी० स्वयंसेवकों, ब्लॉक कमाण्डर्स आदि ने प्रतिभाग किया।

खेल चेतना यात्रा को खेल चेतना यात्रा के संयोजक श्री रतन गुप्ता एवं श्री मुकेश कुमार भट्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री पंकज जुबरान, सह यात्रा संयोजक, श्री सुरेन्द्र सिंह, सह यात्रा संयोजक, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादराबाद, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री दीपक गुप्ता, श्री सुमित सिंह, श्वेता बिष्ट जी, व्यायाम प्रशिक्षक एवं युवा कल्याण विभाग हरिद्वार के अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *