हरिद्वार समाचार– 29/10/2021 को क्रीड़ा भारती एवं देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकेडमी द्वारा टोक्यो पैराओलम्पिक 2021 मे पहली बार भारतीय शूटिंग कोच सुभाष राणा के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाँच पदक जीतने पर कोच सुभाष राणा का स्वागत कर सम्मान किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द जी महाराज ने  पैरा ओलम्पिक शूटिंग कोच सुभाष राणा जी कि प्रशंसा की तथा बताया कि शूटिंग स्पोर्ट्स में भारत ने जो स्वर्ण पदक जीते है उससे विश्व में भारत का परचम लहरा है इसके लिए में सुभाष राणा  एवं उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ |
सुभाष राणा ने बताया कि भारतीय युवाओं के लिए सब कुछ संभव है बस उन्होंने अपने अंदर का टैलेंट पहचानना होगा |
क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष गगन पाहवा एवं देवभूमि शूटिंग अकेडमी कोच योगेंद्र यादव ने कोच सुभाष राणा जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बधाई दी |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा, क्रीडा भारती प्रांत सहमंत्री शौरवीर सिंह राणा, अविनाश चंद्र ओहरी, महेश गौड़, प्रमोद शर्मा, नरेश जैनर, विक्रांत पाहवा रामा शंकर, ट्रैनिंग अकेडमी के छात्र अथर्व चौहान, आकर्षित, जतिन विवेक, सुमित, देव, तन्मय, तनिश राठी , काव्यांश आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *