हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अंतर्गत आज हरिद्वार में कॉर्पोरेट योग कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी अधीक्षक डॉ. अशोक तिवारी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्माण वैद्य एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक डॉ. दीपिका वर्मा एवं चिकित्सा अधिकारी हर्बल डॉ. सौरभ प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

ऋषिकुल फार्मेसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ ने किया, जबकि निर्देशन का दायित्व डॉ. विक्रम रावत ने निभाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के माल्यार्पण एवं स्वागत से हुआ। तत्पश्चात भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

योग अभ्यास का नेतृत्व योग अनुदेशिका प्रतिभा सैनी एवं योग अनुदेशक दीपक पांडे ने किया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अशोक तिवारी ने कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि सबको जोड़ने वाली जीवनशैली है। योग के माध्यम से हम निरोग जीवन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा सकते हैं।”

डॉ. अवनीश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि “जनपद हरिद्वार में योग दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक की भागीदारी प्रसंशनीय है, और यह योग तथा आयुर्वेद के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव को दर्शाता है।” उन्होंने सभी से 21 जून को जनपद के पांच प्रमुख स्थलों पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रमों में सहभागिता का आह्वान भी किया।

डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने योग के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य फार्मेसी अधिकारी महेन्द्र सिंह नेगी, फार्मेसी अधिकारी अजयवीर सिंह नेगी, राजेश गुप्ता, के के तिवारी, विक्की सहगल सहित फार्मेसी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *