पौड़ी- दिनांक 7.10.2023 को राजकीय महाविद्यालय कालजी खाल पौड़ी गढ़वाल के प्रांगण में गढ़ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के बी श्रीवास्तव के निर्देशन मैं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति शर्मा ने आज गढ़ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली फसलों से बने हुए व्यंजन बनाए व उनका प्रदर्शन किया, महाविद्यालय में खंड विकास अधिकारी कालजी खाल श्री जी पी लखेड़ा जी को मुख्य अतिथि के रूप में उनका स्वागत किया गया जहां पर अतिथि के द्वारा प्रथम पुरस्कार मांडवा के लड्डू रिया फर्स्ट ईयर को दिया गया द्वितीय पुरस्कार तानिया थर्ड ईयर जिसने खीर बनाई तृतीय पुरस्कार मांडवे की रोटी हिमानी बा थर्ड ईयर चतुर्थ पुरस्कार मकई के पकोड़े निकिता बा फर्स्ट सेम पांचवा पुरस्कार अरबी के पत्तूर प्रियांशी बा फर्स्ट सेम को दिया गया महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में समस्त और सम्मानित प्राध्यापक उपस्थित रहे जिनमें डॉक्टर निशा चौहान डॉक्टर बबलू कुमार डॉक्टर नीलम डॉक्टर मनीष रावत डॉ राजेश कुमार आदि सम्मिलित रहे कार्यक्रम में रवीश , जगमोहन डांगी सामाजिक कार्यकर्ता पीएलबी श्री विक्रम पटवाल और राकेश रावतआदि का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *