दिनांक 16 जून 2025
आज जिज्ञासा विश्वविद्यालय में योग एवं वैलनेस वीक का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य योग के द्वारा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस अवसर पर प्रो. डा. शंकर रामामूर्ति ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रकार के योग पर चर्चा की. योगा ट्रेनर शिखा गुप्ता ने प्रतिभागियों को योगासन कराये. स्पिरिचुअल काउंसलर एवं वैलनेस कोच मैडम भानुशंकर ने शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखने हेतु मैडिटेशन की तकनीक सिखाई. रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल एक साप्ताहिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की दीर्घकालिक वैलनेस नीति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी स्वस्थ और प्रेरित जीवन जी सकें। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ, फैकल्टी एवं रेजिडेंट फॅमिली मेंबर्स ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डीन, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स, प्रो. मीनाक्षी वर्मा द्वारा किया गया। उनके ऊर्जावान और प्रभावशाली संचालन ने कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की।
समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रो. डॉ. शंकर रामामूर्ति ने सभी अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने समापन वक्तव्य में कहा कि योग आज के युग की अनिवार्यता है, और संस्थान का कर्तव्य है कि वह छात्रों एवं स्टाफ को सम्पूर्ण स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ, फैकल्टी सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं रेजिडेंट फैमिली मेंबर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन का वातावरण प्रेरणादायी और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।कल कार्यक्रम के दूसरे दिन योग प्रशिक्षक श्री एस पी सिंह द्वारा योग पर चर्चा एवं ट्रेनिंग होगी. स्वस्थ रहने की दिशा में हमारी हॉबी का विशेष महत्त्व होता है, इसलिए कल के सेशन में प्रतिभागी अपनी विशेष हॉबी एवं टैलेंट को भी प्रस्तुत करेंगे.