दिनांक- 01.02.2024 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के विज्ञान विभाग के छात्रों ने आज टीएमआर पॉलीटयूब कम्पनी, सैक्टर-4, सिडकुल में औद्योगिक भ्रमण किया। कम्पनी एचआर सुश्री रूपल चौहान, क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी श्री पंकज, टैंक आपरेटर श्री जगत बिष्ट ने छात्रों को कम्पनी का भ्रमण कराया, एवं छात्रों को कम्पनी में उत्पादित होने वाले युपीवीसी पाईप, वाटर टैंक के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे कच्चे माल से उत्पादन, संग्रहण, वितरण आदि किया जाता है।
कम्पनी के एमडी श्री राजीव जैन से भी छात्रों का परिचय कराया गया। श्री जैन ने छात्रों द्वारा पूछे गये उत्पादन सम्बन्धी सवालों को विस्तार से समझाया।
इस औद्योगिक भ्रमण में विज्ञान विभाग के छात्रों के साथ मिनाक्षी सिंघल, नीलम वर्मा, विनायक सुयाल आदि शिक्षक शामिल थे।