हरिद्वार
आज दिनांक 18.12.2023 को “अल्पसंख्यक दिवस” के अवसर पर थाना क्षेत्र में निवासरत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से गोष्टी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत समस्त अल्पसंख्यक समाज लोगों की गोष्ठी आहूत की गई।
गोष्ठी में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों की समस्याएं सुनी गई तत्पश्चात अल्प संख्यकों समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराते हुए उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जारी पुस्तिकाएं वितरित की गयी। साथ ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप्प, व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की सुविधा हेतु लोगों को जागरुक किया गया।