हरिद्वार
दिनांक 14/11/23
दिनांक 11/11/2023 को अलका पत्नी अनुज निवासी केशव नगर सोसायटी रोड लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर पर सूचना दी की उनकी नाबालिग बेटी उम्र 14 वर्ष को घर पर छोड़कर बाजार गई थी, जब वापस आई तो उनकी बेटी घर पर मौजूद नहीं मिली, काफी खोजने के बाद भी नहीं मिल रही है। जिस संबंध में कोतवाली लस्कर पर मुकदमा अपराध सख्या 951/23 धारा 365 आईपीएस दर्ज किया गया।
नाबालिक की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा D.C.R.B. व अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मध्यम से प्रसार प्रचार किया तथा थाना स्तर पर अपर्हता/गुमशुदा की तलाश हेतु सुरागराशि पतारसी कर आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाकर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 13.11.2023 को पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को रायवाला बाजार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द किया गया।
*पुलिस टीम*
1- SHO लक्सर राजीव रौथांण
2- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
3- कान0 किशोर
4- कानि0 सतपाल
5 _ मा0का0 ऋतु