हरिद्वार, 9 नवम्बर। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने 23वें राज्य स्थापना दिवस पर चरण पादुका मंदिर में दूध और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर राज्य की खुशहाली और प्रगति की कामना की और सभी राज्य वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राज्य के लोगों और राज्य आंदोलनकारियों के दशकों के संघर्ष के बाद 9 नवम्बर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा और कर्मठ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। सभी को राज्य आंदोलन के लिए शहादत देने वाले शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य के विकास में योगदान करना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने राज्य स्थापना दिवस की बधाइ्र देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धार्मिक भावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों से चारों धाम व हेमकुंट साहिब में सुविधाओं का विकास होने से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद गिरी महाराज, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, मुखिया महंत दुर्गादास, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंददास, गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास सहित कई संत महापुरूषों ने तेइसवें राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य वासियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *