हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को रोशनाबाद स्थित विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति, जिला कार्यबल व बाल श्रम बचाव दल तथा बाल/किशोर श्रम उन्मूलन समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री एस0एस0 रांगड़ ने जनपद में बाल/किशोर श्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित प्रतिष्ठानों, कारखानों आदि में बाल श्रम पर कड़ी नजर रखी जाये तथा जो बाल श्रम लेते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी ईंट-भट्ठे संचालित हो रहे हैं, उन सभी में कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में भगवानपुर क्षेत्र का उल्लेख करते हुये कहा कि बाल श्रम के मामले में इस क्षेत्र पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर भगवानपुर क्षेत्र में रेस्क्यू टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, प्रोवेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, सीईओ श्री के0के0 गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रूड़की, हरिद्वार श्री धर्मराज एवं श्री वी0पी0 जुयाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री परमेश्वर राठौर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *