लालढांग हरीद्वार/लालढांग क्षेत्र मे तेज बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न रहा, जिसमें ग्राम पंचायत गैण्डीखाता के सभी गांव भी बारिश के कारण प्रभावित हुए, सबसे ज्यादा गैण्डीखाता खदरी, इंदिरा नगर, गुज्जर बस्ती में जलभराव के कारण काफी परिवारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा,
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौ० सफी लोधा, उप प्रधान प्रतिनिधि तेग सिंह पोखरियाल, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पोखरियाल ने अपनी टीम के साथ गांव मे बारिश के कारण प्रभावित परिवारों के घर-घर जाकर डोर टू डोर जन संपर्क किया, जिसमें कुछ परिवारों के आवासीय मकान की कच्ची दीवारें टूट गई एवं कुछ परिवारों घरों के अंदर ज्यादा पानी जाने के कारण खाद्य एवं आवश्यक घरेलू सामग्री भीग जाने कारण काफी नुकसान हुआ है, जनसंपर्क के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सभी समस्याओं से हमने प्रशासनिक अधिकारियों को जलभराव से हुए नुकसान के लिए अवगत करा दिया है, जिनकी हर संभव सहायता की जाएगी,तथा पानी के निकास की समस्या का समाधान करवाने के लिए हम प्रयासरत हैं, इस अवसर पर युवा मोर्चा के महामंत्री विनोद पोखरियाल, भगवान सिंह रावत,रोशन दीन,बाबु खटाना,नूर भडाना,नूर आलम,शमशेर कसाना,पवन राणा आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *