हरिद्वार, 18 जनवरी- निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जोशीमठ में घरों में दरार आने की सूचनाएं सामने आने के तुरंत बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकारी अमले के साथ प्रभावितों को मदद पहुंचाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। आपदा प्रभावितों को पीपलकोटी में बसाए जाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। जहां लोगों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। प्रभावित परिवारों को सरकार की और से आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सरकार के प्रयासों में संत समाज भी सहयोग को तत्पर है। समस्त अखाड़ों, आश्रमों की और से सरकार के माध्यम से प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। स्वामी राधे राधे महाराज ने कहा कि संत समाज ने आपदा की स्थिति आने पर हमेशा ही सरकार व प्रभावितों का सहयोग किया है। जोशीमठ आपदा में भी संत समाज पीड़ितों की मदद में सहयोग कर रहा है। आपदा प्रभावितों की कुशलता के लिए संत समाज द्वारा निरंतर अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, महंत लालबाबा, समाजसेवी रजनी रावत, पंडित पवनदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *