हरिद्वार, 15 दिसम्बर। लापता हुए श्री पंच दिगम्बर अखाड़े के संत स्वामी पवित्र दास महाराज को सकुशल बरामद करने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, सीओ सिटी जुही मनराल और कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा सहित पूरी पुलिस टीम का आभार जताया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वामी पवित्र दास महाराज वयोवृद्ध संत हैं। उनके संयोजन में भव्य स्तर पर श्रीमद्भागवत के आयोजन की तैयारियां की जा रही थी। ऐसे में उनके अचानक लापता हो जाने से पूरा संत समाज उनकी कुशलता के लिए चिंतित था। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पुलिस टीम ने जिस प्रकार तत्परता दिखाते हुए स्वामी पवित्र दास को सकुशल तलाश किया है, वह सराहनीय है। इसके लिए पूरी पुलिस टीम साधुवाद और आशीर्वाद की पात्र है। कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज, कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत, जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज, महंत रघुवीर दास ने कहा कि स्वामी पवित्र दास के सकुशल मिलने से उनकी कुशलता के लिए चिंतित संत समाज को राहत मिली है। श्री रामानंदीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महंत नारायण दास पटवारी, महंत हरिदास, महंत लंकेश दास, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, बाबा हठयोगी, महंत दुर्गादास, स्वामी शिवानंद भारती, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महंत राघवेंद्र दास, महंत गोविंद दास, महंत जयराम दास, महंत जानकी दास, महंत सूर्यमोहन गिरी, महंत वैष्णव दास ने भी स्वामी पवित्र दास के सकुशल वापस आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार जताया।
गौरतलब है कि लापता हुए दिगम्बर अखाड़े के बुजुर्ग संत स्वामी पवित्र दास को थाना कनखल पुलिस ने देवप्रयाग से सकुशल बरामद कर लिया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में संत बैरागी कैंप स्थित दिगम्बर अखाड़े में स्वामी पवित्र दास से मिलने और उनकी कुशलता जानने के लिए पहुंचे। लेकिन पवित्र दास के मौन धारण करने की वजह से अभी उनके अचानक लापता हो जाने का कारण सामने नहीं आ पाया है।