हरिद्वार, 27 जुलाई। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर परिसर में गंगा घाट पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति और धर्म के संरक्षण संवर्धन को बढ़ाने के लिए कांवड़ मेला यात्रा में शामिल होने आए शिव भक्तों के पैर धोकर मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छी पहल की है। जिससे अन्य प्रदेशों में धर्म के प्रति एक अच्छा संदेश गया है कि उत्तराखंड सरकार सनातन धर्म व संस्कृति के प्रति सजग है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिव भक्त कावड़ियों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी। इसके लिए जिले के दोनो आला अधिकारी साधुवाद व बधाई के पात्र है। उन्होंने जिला प्रशासन को शुभकामनाए आशीर्वाद देते हुए कहा कि कांवड़ मेले में करोड़ों की संख्या मे शिव भक्तों को सकुशल गंगा स्नान कराकर और जल भरवाकर सकुशल उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। सावन मास में शिव भक्त बड़े श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार आकर कांवड़ों में गंगा जल लेकर अपने अपने गंतव्य को जाते हैं। इस दौरान भारत की सनातन संस्कृति और धर्म की छटा देखने को मिलती है। ऐसे विशाल भव्य कांवड़ मेले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने सकुशल संपन्न कराकर सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में सहयोग देकर आगे बढ़ाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *