हरिद्वार, 21 फरवरी। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि संत समाज के नेतृत्व में हिंदू जनमानस के लंबे आंदोलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर सनातन धर्म संस्कृति का प्रमुख केंद्र होगा। अवधूत मंडल आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद महाराज के संयोजन में आयोजित संतों की बैठक को संबोधित करते हुए महंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिंदू हितों की रक्षा के लिए लगातार कदम उठा रही है। पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रही है। जल्द ही भारत विश्व गुरू के रूप में दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के संभल में कल्कि पीठ का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और इतिहास रच दिया है। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णनम् विद्वान संत हैं और कल्कि पीठ विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बनेगा। बैठक में शामिल सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद महाराज ने कहा कि पांच सौ वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पूरे देश में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा कि समाज में समरस्ता का वातावरण बनने से हिंदू समाज मजबूत हुआ है। गौ गंगा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान और अध्यात्म की प्रेरणा देने के साथ संत समाज ने हिंदू मान मर्यादाओं के संरक्षण संवर्द्धन में भी अहम योगदान किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने के पश्चात काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा। बैठक के उपरांत सभी संतों ने भगवान महावीर हुनमान की पूजा अर्चना कर सनातन धर्म संस्कृति संरक्षण और मानव कल्याण संकल्प लिया। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि, शिवम महंत, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी दिनेश दास, पूर्व संसद सचिव एमके त्रिपाठी सहित कई संत महापुरूष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *