हरिद्वार: श्री प्रेम चन्द अग्रवाल मा0 मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना, एवं पुनर्गठन ने सोमवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में नगर निगम हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सन्देशप्रद गीत, स्वयं सहायक समूहों द्वारा निर्मित चटाई, गंगाजल हेतु बांस, जूट एवं कांच से निर्मित आकर्षक बोतलें, कर विभाग के पी0ओ0एस0 मशीन एवं सार्वजनिक समारोहों में अपशिष्ट प्रबन्धन के लिये दिशा-निर्देश देने वाली पुस्तिका आदि का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि 01 जुलाई,2022 से पूरे देश में सिंगिल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिये हम सभी का सामूहिक प्रयास बहुत आवश्यक है। धार्मिक नगरी हरिद्वार का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि यहां किसी न किसी धार्मिक कार्य अथवा पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्व व देश के लोग आते हैं। अतः वे यहां से प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार का सन्देश लेकर जायें, यह हमारी कोशिश होनी चाहिये। 
श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार में पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्लास्टिक के विकल्प के रूप में निर्मित उत्पादों- चटाई, गंगाजल हेतु बांस, जूट एवं कांच से निर्मित आकर्षक बोतलें, आसन, दरी, जूट के बैग आदि की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि इन सहायता समूहों की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम मिलकर कार्य करेंगे तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें मैं की भावना से ऊपर उठकर हम की भावना से कार्य करना चाहिये। 
मा0 कैबिनेट मंत्री ने इन्दौर में आयोजित एक डांडिया नृत्य कार्यक्रम का जिक्र करते हुये कहा कि वहां पर 50-60 हजार से भी अधिक की भीड़ जुटी हुई थी।  जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो समारोह स्थल पर एक भी कागज का टुकड़ा नहीं था। उन्होंने कहा कि इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मेयर नगर निगम हरिद्वार सुश्री अनीता शर्मा ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना की तथा कहा कि इससे समाज में सकारात्मक सन्देश जायेगा। 
समारोह को एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती ने सम्बोधित करते हुये प्लास्टिक के विकल्प के रूप में स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुुओं आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। 
मा0 कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सन्देशप्रद गीत के गायक श्री राघव को कुशल गायिकी के लिये सम्मानित भी किया। 
मेला नियंत्रण भवन में कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात मा0 कैबिनेट मंत्री हरकीपैड़ी स्थित मालवीय घाट पहुंचे, जहां उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार में पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्लास्टिक के विकल्प के रूप में निर्मित उत्पादों के स्टाल का फीता काटकर सांकेतिक शुभारम्भ किया तथा निर्मित उत्पादों के सम्बन्ध में स्वयं सहायता समूहों से जानकारी ली एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया। तत्पश्चात उन्होंने मां गंगा में पंचस्नान भी किया। 
मा0 कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल आदि विशिष्टजनों का मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) एवं हरकीपैड़ी स्थित मालवीय घाट पहुंचने पर पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। 
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश जमदग्निक, नेता प्रतिपक्ष श्री सुनील कुमार गुड्डू, भाजपा सभासद सपना शर्मा, राजेश शर्मा, श्रीगंगा सभा के महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागती श्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, भाजपा नेता श्री विशाल गर्ग, श्री संजय चोपड़ा, श्री अनूज, श्री राधे, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *