हरिद्वार-पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार की मुहिम “ऑपरेशन मुक्ति” को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा आज म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में छात्रों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान SI सद्दाम हुसैन, म.कां. शोभा तथा डिजिटल वॉलिंटियर्स एडवोकेट रीमा शाहीम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों की मौजूदगी में सभी छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया, साथ ही बच्चों को महिला अपराध, साइबर अपराध आदि की जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस एप के फायदे बताए गए।