19.01..2024

हरिद्वार

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में उद्यमिता विकास पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम दिन राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान से बतौर चीफ गेस्ट श्री बिरेन्द्र सिंह सजवान एवं उनके सहयोगी श्री सौरभ बिष्ट जी ने छात्रों को सम्बोधित किया। छात्रों एवं उपस्थित अन्य शिक्षक गणों को इस एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम के बारे में गहनता से बताया। छात्र/छात्राओं ने भी उत्सुकता वश इस जागरूकता कार्यक्रम का ध्यान से अवलोकन किया। इसी संदर्भ में छात्रों ने भी अपने प्रश्नों को रखा जिसका जवाब बतौर चीफ गेस्ट श्री बिरेन्द्र सिंह सजवान जी ने दिया।

संस्थान के डायरेक्टर श्री विकास गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के सेमिनार संस्थान में विद्यालय महाविद्यालय में नितांत आवश्यक है, क्योंकि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत भी इस प्रकार के अवेयरनेस प्रोग्राम समय-समय पर भविष्य में भी होने हैं! जिससे बच्चों में उद्यमिता विकास किस प्रकार होता है एवं लघु व्यवसाय किस प्रकार किए जा सकते हैं, एवं किस प्रकार से सरकार द्वारा लघु व्यवसाय विकास संबंधी स्रोत एवं अनुदान का निर्वहन किया जा सकता है! इसी संदर्भ में यह सेमिनार को संपन्न कराया गया।

आयोजन में अन्य शिक्षक गण कॉमर्स विभाग अध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह, रितु मोदी, शिखासुरी , विनायक सुयाल, ललित जोशी, अनिल, मीनाक्षी सहित 130 छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *