हरिद्वार-एचईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, हरिद्वार में आज ‘राज्य स्थापना दिवस‘ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर उत्तराखंड संबंधी पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ0 तृप्ति अग्रवाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। श्री चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड स्थापना दिवस हमें उन बलिदानियों की याद दिलाता है जिन्होंने पृथक राज्य हेतु संघर्ष किया। मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वंयसेवी बीकॉम छात्रा अंजलि ने किया। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों सहित सोशल क्लब के छात्र-छात्राओं ने भी संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। निखिल और रवि जोशी ने उत्तराखंड के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत कर कविता पाठ किया जिसने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। 

पालकी ,खुशी ,निधि ,प्रगति, रिया, रूप, सृष्टि और आहना चौधरी ने उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पहन कर उत्तराखंड संबंधी सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण व उत्तराखंड लोकगीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने उत्तराखंड की स्थापना के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड संबंधी उत्तराखंड के लोकगीत व नृत्य इत्यादि की तैयारी शिक्षिका वैष्णवी द्वारा कराई गई एवं चर्चा परिचर्चा भी कराई गई। बीसीए की छात्रा अहाना चौधरी ने उत्तराखंड के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किया एवं उत्तराखंड स्थापना हेतु शहीदों और बलिदानियों को नमन भी किया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सहयोगी शिक्षक स्वप्निल शर्मा ,सारिका चौधरी एवं मीनाक्षी का अतुलनीय योगदान रहा। इस शुभ अवसर पर अन्य शिक्षक विशाखा ,पल्लवी, डॉक्टर शिवानी, अशोक व हिमांशु इत्यादि उपस्थित रहे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *