हरिद्वार-आज एचईसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हरिद्वार में ‘फ्रैशर पार्टी‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक श्री विकास गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कॉलेज निदेशक का स्वागत विभागाध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः मिस्टर एवं मिस फ्रैशर, मिस्टर एवं मिस टैलेण्ट में भाग लिया। प्रत्येक राउण्ड में प्रतियोगियों से डांस, सिंगिग, क्क्जि, रैम्प वॉक के बाद निर्णायक मण्डल मिस्टर फ्रैशर प्रथम सेमेस्टर से विशाल, द्वितीय सेमेस्टर से सलमान, मिस फ्रैशर आरती, मिस टैलेन्टड हिमानी, मिस्टर परफोरमैन्स आरिश व शो स्टॉपर अब्दूल को घोषित किया गया।
कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कॉमना की एवं कॉलेज स्टॉफ को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
छात्रों ने संगीत व नृत्य के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम आरती ने सरस्वती वन्दना पर पर नृत्य किया। ‘राजस्थानी नृत्य‘ में आरती, जागृति, विशाखा, आयुषी, शीतल ने प्र्रस्तुति दी, ‘पंजाबी डांस‘ में हिमानी, आरती, आर्यन, आशु, नावेद, शहजाद, आयुषी, विशाखा ने सबका मन मोह लिया। हिमानी ने योग मुद्राओं को मंच से प्रस्तुत किया। मंच संचालन वैष्णवी झा ने किया।
इस आयोजन में नेहा चहल, विशाखा,, तारा सिहं, ललित जोशी, वन्दना, अजय कुमार, मेहुल, पूजा विश्नोई, नेहा शर्मा आदि शामिल हुए।