हरिद्वार समाचार-कोरोना संक्रमण काल में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार लगातार कार्य कर रहा है। जिस हेतु संघ निजी संसाधनों द्वारा  शिक्षको को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपकरण मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स फेस शिल्ड, हेड कैप आदि लगातार पहुंचा रहा है। 
 
संघ प्रथम चरण में उत्तरप्रदेश से लगे जनपद के विभिन्न बॉर्डर, कंट्रोल रूम डायट रुड़की, सिविल हॉस्पिटल, वैक्सिनेशन केंद्रों पर कोविड ड्यूटी कर रहे 450 शिक्षकों से अधिक शिक्षकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा चुका है। 
 
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दूसरे चरण में संघ ने अपने ब्लॉकों के पदाधिकारियों को कोविड डयूटी में नए कार्ययोजित किये गए 250 से अधिक शिक्षको हेतु पुनः सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जिसे जल्द से जल्द ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा डयूटी कर रहें शिक्षको तक पहुचा दिया जाएगा। 
 
इसी बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संघ ने ऐसे शिक्षको व उनके परिवारों तक दवाई, भोजन आदि की मदद पहुचाने का भी निर्णय लिया है जो होम आइसोलेशन में है। ऐसे शिक्षक संघ के निम्न पदाधिकारियों श्री अशोक चौहान – जिला अध्यक्ष – 9837268711, श्री जितेंद्र चौधरी – जिला महामंत्री 9917721184, श्री प्रवीण कपिल 9897042140 के दूरभाष नम्बरो पर 24 घण्टे मदद के लिए सम्पर्क कर सकते है। 
 
संघ द्वारा इस संक्रमण काल मे शिक्षको तक पहुचाये जा रहे सुरक्षा उपकरणों से प्रेरित होते हुए संघ के विभिन्न सदस्यो द्वारा लगातार संघ को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है वही श्री पंकज कुमार स.अ. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद, बहादराबाद ने अपनी तरफ से 400 मास्क संगठन को शिक्षको को वितरण हेतु उपलब्ध कराए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *