हरिद्वार समाचार– हरिद्वार कमाण्डर ए0के0 चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार में 20 दिसम्बर 2020 से 02 जनवरी 2021 तक आयोजित होने वाले आर्मी रिक्रूटमेंट मेडिकल कैम्प में उम्मीदवारों को कोविड-19 का परीक्षण कराना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में हरिद्वार जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि आर टी पी सी आर टेस्ट तथा एन्टीजन टेस्ट संयुक्त चिकित्सालय रूड़की, जिला चिकित्सालय हरिद्वार, सामु0 स्वा0केन्द्र लक्सर तथा सामुदायिक केन्द्र भगवानपुर में निःशुल्क किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनपद हरिद्वार में दो निजी प्रयोगशालाएं  Preferred Path Lab, 206/1, Lane No 3 Jail Road, Ramnagar, Roorkee  तथा  NOVUS Path labs Opp, ICICI Bank Ranipur More, Haridwar  में शासन द्वारा निर्धारित रेपिड एन्टीजन टेस्टिंग शुल्क रु0 679/- एवं आर टी पी सी आर टेस्टिंग शुल्क रु0 900/- की दरों के अनुसार किया जा रहा है। आर टी पी सी आर टेस्ट रिपोर्ट लगभग 03 दिनों में तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट की रिपोर्ट 1 से 2 घन्टे में प्राप्त हो जाती है। अभ्यर्थियों के मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी इन चिकित्सालयों में उपलब्ध है। symptomatic     व्यक्तियों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट एवं नेगेटिव आने पर आर टी पी सी आर जाॅच की जाएगी।

      हरिद्वार जनपद के अभ्यर्थी उपरोक्त चिकित्सालयों/स्वास्थ्य केन्द्रों/प्रयोगशालाओं में अपना भर्तीपूर्व कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *