हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में हरिद्वार रिंग रोड प्रोजेक्ट एवं दिल्ली-देहरादून रोड ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से भूमि के मुआवजे के लिये कितनी धनराशि प्राप्त हुई थी, कितनी धनराशि का वितरण कर दिया गया है, भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में नोटिस कब भेजा गया है एवं नोटिस की समय सीमा कब समाप्त हो रही है तथा किन-किन क्षेत्रों का कब्जा प्राप्त हो गया है आदि के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुआवजा वितरण से सम्बन्धित जो भी मामले किन्हीं कारणों से अगर शेष रह गये हैं, तो उनका पूरा भुगतान एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम सदर श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, भूमि अध्याप्ति अधिकारी श्री ब्रजेश तिवारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएच रूड़की श्री पी0एस0 गुसांई, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएच देहरादून श्री पंकज मौर्य, लैण्ड रिकार्ड सलाहकार देहरादून श्री देवेन्द्र शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *