दिनांक 08.11.2023

हरिद्वार

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में ‘‘दीवाली कार्निवल-2023‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन श्री अमित चौधरी द्वारा किया गया।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन गोलगप्पे, चाट, मोमोज, भेलपूरी, फ्रुट चॉट, मिठाई, ढोकला आदि के स्टॉल लगाये। छात्रों द्वारा बहुत ही आकर्षक हैण्डीक्राफट का सामान व पैन्टिंग आदि के स्टॉल लगाये, जहॉ पर सभी ने जमकर खरीदारी की। ‘यारा द डीजे‘ में छात्रों ने जमकर डांस किया व सेल्फी प्वाइण्ट पर सैल्फी ली। दीवाली कार्निवाल में विनिंग थ्रील, फूड फिएस्ट, मैनीक्योर एवं क्राफट एवं गिफ्ट्स एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी क्रार्यक्रम कॉलेज के ‘कल्चरल क्लब‘ द्वारा आयोजित किया गया जिसमें समन्वयक रितु मोदी, सारिका चौधरी, वन्दना एवं वैष्णवी शामिल थे।
रंगोली प्रतियोगिता जिसकी थीम ‘दीपावली‘ रखी गयी, विभिन्न पाठ्यक्रमों के 18 ग्रुपो के छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया। बहुत ही सुन्दर व उत्कृष्ट रंगोली तैयार की गयी जिसमें निर्णायक मण्डल क्रमशः सुनीति त्यागी, उमीशा, सपना सकलानी द्वारा बीएससी तृतीय सेमेस्टर के प्रकृति बडोला एवं पायल के ग्रुप को प्रथम स्थान, बीसीए प्रथम सेमेस्टर के सलोनी, काजल, तनुजा व हर्ष के ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं बीसीए पंचम सेमेस्टर के सोनिया, लवीका एवं रिया के ग्रुप को तृतीय स्थान से नवाजा गया।

विनिंग थ्रील प्रतियोगिता में कुल 10 ग्रुपों ने प्रतिभाग किया जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम स्थान बीसीए पंचम सेमेस्टर के शुभम, आयुष, मोहित, सुहेल के स्टॉल को प्रथम, बीकॉम पंचम सेमेस्टर के तुषार एवं ओम कुमार को द्वितीय स्थान, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की खुशी एवं वैष्णवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
फूड स्टॉल प्रतियोगिता में ग्रुप-6 के दिव्यम, वरूण, कार्तिकेय बीबीए तृतीय सेमेस्टर को प्रथम, ग्रुप-19 आकाश, राहूल, प्रिंस बीएससी तृतीय सेमेस्टर एवं ग्रुप-4 के तिया, सोनाली, देव, आर्यन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ग्रुप‘-28 आरती, विशाखा, जागृति, हिमानी नर्सिंग विभाग से एवं ग्रुप-13 रवि एवं आयुष, ग्रुप-10 अदीबा, गार्गी, एवं सौम्या बीसीए तृतीय सेमेस्टर को प्राप्त हुआ।
मैनिक्योर एम्पोरियम में प्रथम स्थान श्रेया शर्मा एवं खुशबु गुप्ता बीसीए प्रथम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ। आर्ट एवं क्राफट में ध्रुविका एवं संगीता बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की शुभकांमनायें दी और कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश का और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, साथ ही उन्होनें सभी फैकल्टी एवं स्टॉफ को सफल आयोजन के लिये बधाई दी।

इस आयोजन में डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह, डा0 शिवानी, डा0 सुशील, ललित जोशी, राहुल शर्मा, प्रियंका गोस्वामी, विशाखा, स्वपनिल, अशांेक कुमार, गौरव हटवाल, दीपाली अग्रवाल, मेहुल, दीपाली अग्रवाल, पूजा भट्ट, व छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *