हरीद्वार

आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार की राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों द्वारा स्पर्श गंगा अभियान की रैली प्रतिभाग किया गया। रैली की शुरूआत दक्ष प्रजापति मंदिर, कनखल से हुई, रैली में स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता के पोस्टर व नारों के साथ स्वंयसेवियों ने लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। इसके बाद शीतला माता मंदिर के प्रांगण में सभी स्वंयसेवी एकत्रित हुए एवं घाट पर स्वच्छता अभियान पर एक नाटिका का मंचन किया। एनएसएस स्वंयसेवियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, उन्होंने अपने नारों से जनमानस को अवगत कराया। स्पर्श गंगा की राष्ट्र्ीय संयोजक श्रीमती आरूषि निशंक, पूर्व मुख्यंत्री व वर्तमान सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक, स्पर्श गंगा समन्वयक श्रीमती रीटा चमोली, वरिष्ठ समाजसेवी डा0 विशाल गर्ग एवं राष्ट्र्ीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डा0 एस.पी. सिंह ने स्वंयसेवियों को सम्बोधित किया एवं स्वच्छता अभियान पर अपने विचार रखे। गंगा घाट की साफ-सफाई के पश्चात गंगा की अविरलता, स्वच्छता, निर्मलता बनाये रखने हेतु स्वंय भी संकल्प लिया और सभी को संकल्प भी कराया। इस रैली में अंजली पासवान, कनिका अग्रवाल, दिव्या यादव, अहाना चौधरी, गार्गी अनेजा, मनन मल्होत्रा, शिवम, सुनिधि चौहान, प्रीती, महिमा चौहान, प्रगति, पंकज, शुभम शुक्ला, प्रियांशी आदि छात्र/छात्राएंे स्वंयसेवी उपस्थित थे।

एचईसी संस्थान के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह व स्वपनिल शर्मा, गौरव भूषण हटवाल, मिनाक्षी सिंघल आदि शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *