हरिद्वार, 3 मई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में भारत के संत महापुरूषों की अहम भूमिका रही है। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम पहुंचे। तारा बाबा घाट पर गंगा आरती और पूजन कर उन्होंने संतों से भेंट वार्ता की। साथ ही गुरु तारकेश्वर व्रतोत्सव पुस्तक का विमोचन किया। गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास महाराज ने शॉल ओढ़ाकर कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संत महापुरुषों के ज्ञान और विद्वत्ता से भारत पूरे विश्व में गौरवान्वित हो रहा है। संतों ने सदैव ही समाज का मार्गदर्शन कर राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की है। उत्तराखंड देवभूमि और संत महापुरूषो की तपस्थली है। उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार नई योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि महंत निर्मल दास महाराज युवा संत हैं। भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में उनका योगदान अनुकरणीय हैं। स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की पवित्रता और पौराणिकता के संरक्षण के लिए भाजपा सरकार लगातार कदम उठा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संत महापुरूषों का सदैव सम्मान करते हैं। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि जल्द ही भारत विश्व गुरु के रूप में पूरे संसार का मार्गदर्शन करेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल (से.नि.), स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, महंत कपिल मुनि, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी अनंतानंद, स्वामी दिनेश दास, पदम प्रसाद सुवेदी, आचार्य रामचंद्र, पंडित अजीत त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, संगम निषाद, आशीष आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *