हरीद्वार

आज दिनांक 29-05-2023 को ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में गंगा दशहरा/ निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल तथा एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिफिंग में स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निम्नानुसार निर्देशित किया गया:-

1- बदलते मौसम के दृष्टिगत मेले में नियुक्त प्रत्येक जवान अपने साथ बरसाती व पानी की बोतल रखना सुनिश्चित करें। गर्मी होने पर डिहाईड्रेशन से बचने के लिए आप ग्लूकोज एवं ORS का भी प्रयोग कर सकते हैं।

2- सुनिश्चित करें की इस दौरान ताजा एवं पोष्टिक भोजन किया जाए ताकी आप स्वस्थ तन-मन के साथ अपनी ड्यूटी कर अपना 100% दे पाएं।

3- ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने से पूर्व प्रत्येक पुलिस जवान अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें एवं अपने सहकर्मी एवं उच्चाधिकारी को मोबाइल नम्बर अवश्य रखें।

4- विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार किये गए ट्रैफिक प्लान की आपको जानकारी होनी चाहिए ताकी आवश्यक स्थिति में उन्हे धरातल पर लागू कर सकें। प्लान के सम्बन्ध में कोई भी असमंजस की स्थिति होने पर बेझिझक अपने उच्चाधिकारी से पूछें।

5-मेले के दौरान फैलने वाली अफवाह अक्सर बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। इन्हे रोकने के लिए सादे वस्त्रों में तैनात पुलिस कर्मी, LIU एवं चेतक/ मोबाईल वाहन क्षेत्र में सतर्क दृष्टी रखें।

6- किसी भी शरारती तत्व की गडबडी फैलाने की जानकारी मिलने अथवा आशंका होने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें।

7- क्राउड कंट्रोल एवं ट्रैफिक डायवर्जन के लिए समस्त जोनल प्रभारी/ सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को भंली भांति ब्रीफ कर लें। जनता के प्रति आपका व्यवहार शालीन एवं दृढ़ रहे।

8- जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी सहित अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों आदि के महत्वपूर्ण नम्बर अपने पास अवश्य रखें।

9- सभी जवान अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचकर पूर्व से नियुक्त अधि0/कर्म0 को समय से रिलिव करना सुनिश्चित करें।

10- निरीक्षक LIU संवेदनशील स्थानो पर अभिसूचना कर्मियो को नियुक्त कर लाभप्रद सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

11- मुख्य हर की पौड़ी घाट, मन्सा देवी व चण्ड़ी देवी मन्दिरों में भीड़ का अत्याधिक दबाव रहता है। इन स्थानों पर नियुक्त फोर्स घाटों को निरंतर खाली कराने एवं श्रद्धालुओं को तरतीब से बाहर निकालने हेतु सजग रहें ताकी किसी प्रकार की भगदड़ की संभावना न हो।

12- ड्यूटी के दौरान केवल आवश्यक कार्य के लिए ही मोबाइल फोन का प्रयोग किया जाए।

13- प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्रबंधन के दौरान हमें वाहनों के भारी दबाव का भी सामना करना होगा। आप सभी अपना 100% दें, हम इस चुनौती से आपसी समन्वय बनाते हुए टीम वर्क के साथ पार पाएंगे।

*स्नान को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निम्न पुलिस बल नियुक्त किया गया हैः-*

अपर पुलिस अधीक्षक -04,
पुलिस उपाधीक्षक-14, इंस्पेक्टरपुलिस उपाधीक्षक
निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 17, उपनिरीक्षक – 44, महिला उपनिरीक्षक – 18, अप्पर उपनिरीक्षक – 37, हे 0का 0- 56, का 0- 189, महिला कांस्टेबल- 75, टीआई – 01, पीएस आई- 07, हे का कांस्टेबल टीपी – 14,
कांस्टेबल टीपी -40, उप निरीक्षक प्रशिक्षण (UT)- 135,
हेड कांस्टेबल (UT) – 131,
BDS / ड़ॉग स्कवॉड़ – 02 टीम, फायर टेन्डर मय यूनिट -02, फ्लड़ कम्पनी- 01 प्लाटून, PAC – 04 कम्पनी+02 प्लाटून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *