हरिद्वार

नारी शक्ति को आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी का विजन को साकार करने के लिए जनपद स्तर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत आज दिनांक 10.04.2023 को गौरा शक्ति टीम द्वारा सिडकुल क्षेत्रांतर्गत स्थित एक्साईड कम्पनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजेश रावत प्लांट हेड एक्साईड कम्पनी, धर्मेंद्र चौहान एचआर हेड व प्रवेश की देखरेख में लगभग 103 महिलाओं को महिला अपराध रोकथाम व महिलाओं के विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। साथ ही लगभग 90 महिलाओं से उनके मोबाइल में उत्तराखण्ड पुलिस ऐप डाउनलोड कराया गया।

इस प्रशिक्षण के दौरान महिला हेल्प लाईन हरिद्वार प्रभारी उ0नि0 अनिता शर्मा व एडवान्स इलैक्ट्रानिक्स की HR HEAD भावना मनवाल, एक्साईड कम्पनी की सुषमा रानी, शशी रानी, बिंदिया गुप्ता, रेखा शर्मा, प्रिया, आरती व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

*टीम गौरा शक्ति-*
SI अनीता शर्मा
LC आंचल मनवाल
LC शोभा
LC रितू
LC सुष्मिता
LC मंजीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *