हरीद्वार
नारी शक्ति को स्वयं की रक्षा करने हेतु तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “नारी शक्ति उत्सव” को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है।आज दिनांक 07.04.2023 को थाना सिडकुल क्षेत्र में “मिनाक्षी पॉलिस्टर कम्पनी” में प्लांट हेड प्रदीप कुमार तोमर व एचआर हेड प्रवीन शर्मा की देख रेख में लगभग 73 महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के साथ-साथ self defence techniques का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान थाना सिडकुल की महिला हेल्प डैस्क प्रभारी उ0नि0 मिनाक्षी नेगी व है0का0 शोभा, कानि0 निलय यादव, कानि0 इन्द्र व एडवान्स इलैक्ट्रानिक्स की HR HEAD भावना मनवाल, मिनाक्षी पॉलिस्टर कम्पनी की HR रश्मि सैनी, शिवानी चौहान व अन्य अधि0, कर्मचारी मौजूद रहे।
*पुलिस टीम*
*गोरा शक्ति टीम*
म0का0 शोभा
म0का0 रितू
म0का0 सुष्मिता
म0का0 मंजीता
*महिला हेल्प लाईन हरिद्वार*
म0का0 1377 आंचल मनवाल
म0का0 459 रूपा-