हरीद्वार

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार की राष्ट्र्ीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशिष्ट शिविर जो कि नवजीवन जुनियर हाईस्कूल, पंजनहेडी में चल रहा था उसका आज समापन हो गया। समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी एनएसएस जिला समन्वयक डा0 एस.पी.सिहं व संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया।
तत्पश्चात् एनएसएस स्वंयसेवियों संग सामुहित रूप से खडे होकर एनएसएस का लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिये‘ का गान हुआ। स्वंयसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, शायरी, कविता, गाने आदि की प्रस्तुति दी। कुछ स्वंयसेवियों ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किये।
डा0 एस.पी. सिंह ने एनएसएस की महत्ता व इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये सभी को सम्बोधित किया। डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने समापन के अवसर पर सभी को अपना आशीष प्रदान किया एवं होली की शुभकॉमनायें दी।
मंच संचालन संस्थान के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने किया और बताया कि इस सात दिवसीय विशिष्ट शिविर में स्वंयसेवियों ने प्रतिदिन गॉव-गॉव जाकर जनजागरूकता रैली निकाली, और स्वच्छता अभियान, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड-नशा मुक्त उत्तराखण्ड, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि मुद्दों पर नाटिकाओं का मंचन किया। मुख्य अतिथी का धन्यवाद् करते हुये सभी स्वंयसेवियों को जलपान कर विदा किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, पीआरओ ललित जोशी, गौरव हटवाल, स्वपनिल शर्मा, अकांक्षा चौहान, सारिका चौधरी आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *