हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी ने सम्मानित नागरिकों से संयुक्त अपील की है कि भारत सरकार के एन.एस.एस.ओ (नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस) द्वारा प्रतिवर्ष नीति-निर्धारण हेतु आंकड़ों का संग्रह किया जाता है। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न सामाजार्थिक विषयों पर राज्य सरकार के सहयोग से आंकडे एकत्रित किये जाते हैं। वर्तमान में सी.ए.एम.एस. (कम्प्रेहेंसिव एनुअल माड्यूलर सर्वे) एवं आयुष (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी) विषय पर आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे, जिसकी समयावधि जुलाई, 2022 से जून, 2023 तक है।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने सभी सम्मानित नागरिकों से संयुक्त अनुरोध/अपील की है कि इन विषयों पर आंकड़ा संग्रह कार्य करने में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कार्यालय के सर्वेक्षणकताओं को अपना सहयोग प्रदान कर, राज्य और देश के विकास में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा है कि आपके द्वारा दी गयी सूचनाओं को राज्य एवं देश के नीति-निर्धारण में उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बरों-01334-239377, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी-9411395078, श्री अरविन्द यादव (अपर सांख्यिकीय अधिकारी),-9411731950, श्री जयपाल सिंह (अपर सांख्यिकीय अधिकारी), 9720410880, श्री रिक्की कुमार, (सर्वेक्षणकर्ता)-8273173948, श्री जितेन्द्र पुरी (सर्वेक्षणकर्ता) 7900310120 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *