हरिद्वार समाचार-आज दिनांक 02 नवम्बर 2021 को एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में दीपावली के उपलक्ष्य में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दीपावली कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी, वायस-चेयरमैन श्री अमित चौधरी एवं डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा द्वारा माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे रंगोली, स्किट, क्विज-बज् व क्राफट-एरीना आदि का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के छात्रों के साथ ही सैंट मैरी स्कूल, डीएवी, हरिद्वार, ग्रीन वैली, दिल्ली, विद्या मन्दिर, एसएम पब्लिक स्कुल, हरीराम इंटर काॅलेज, गुरू राम राय इंटर काॅलेज, गर्ग डिग्री काॅलेज, श्री जयराम काॅलेज, ऋषिकेश, चिन्मय डिग्री काॅलेज, पी.जी. काॅलेज-ऋषिकेश, पर्ल एकेडमी, नई दिल्ली, आईआईटीएम, नई दिल्ली, आईएमएस युनिसन युनिवर्सिटी, देहरादून, रामानन्द काॅलेज, मार्डन ग्लोबल नर्सिंग इंस्टीट्यूट, बहादराबाद, महिला विद्यालय, सतीकुण्ड, कनखल एमएमजेएन पीजी काॅलेज, बीएमडीएवी-खडखडी, आईआईएफए काॅलेज-मोदीनगर, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय, दिल्ली युनिवर्सिटी एवं कुन्ती नमन इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम रंगोली प्रतियोगिता में कुल 65 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न प्रकार की उत्कृष्ट रंगोली छात्रों द्वारा बनायी गयी। निर्णायक मण्डल द्वारा अपने निर्णय में प्रथम स्थान पर गर्ग डिग्री काॅलेज के हिमांशी एवं सोनम, द्वितीय स्थान पर एचईसी काॅलेज की सिमरन, साहिबा, सृष्टि, मेघा, मेहा एवं सोनम तथा एचईसी काॅलेज की अक्षरा, प्रभमीत, प्रिया, व अर्शदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज-बज् प्रतियोगिता में विभिन्न स्कुल/काॅलेजों की 39 टीमों ने भाग लिया। जजों द्वारा सर्वसम्मति से प्रथम स्थान पर एचईसी काॅलेज की गौरी श्रीकुज, विष्णु व ज्योति ने प्रथम स्थान, गुरूकुल कांगडी युनिवर्सिटी के स्पर्श, तुलसीदासी व निखिल ने द्वितीय व एचईसी के ही आॅचल, आकृति, शिरिन व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्किट प्रतियोगिता में विभिन्न छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया जिसमें कुल 9 टीमों में से टीम प्रियंका ने प्रथम, टीम शुभम ने द्वितीय व टीम वाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *