हरिद्वार-
दिनांक 15 मई 2025 को हरिद्वार जिले के ब्लॉक बहादराबाद में स्थित ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी में तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम पर किए जा रहे हैं शोध कार्य में लोकमत प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायत लोक विमर्श का आयोजन स्थानीय सहयोग से आदर्श युवा समिति के द्वारा किया गया यह शोध कार्य इंडिया पंचायत फाउंडेशन के सहयोग से पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के द्वारा किया जा रहा है विमर्श में सभी प्रतिभागियों ने गहनता से चर्चा कर अपने-अपने विचार साझा किए
जैसा कि ज्ञात है कि पंचायत व्यवस्था से संबंधित इस शोध कार्य हेतु उत्तराखंड के अधिनियम के गहन व विश्लेषणात्मक अध्ययन के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख नौ राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा जम्मू कश्मीर) के अधिनियम के प्रावधानों का भी तुलनात्मक अध्ययन किया गया है, शोध कार्य को और अधिक व्यापक तथा प्रमाणिक बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ स्थानीय स्तर पर लोक विमर्श का आयोजन किया जा रहा है, उक्त चर्चा से प्राप्त प्रतिभागियों को सुझाव के सुझावों को संकलित कर शोध भी शामिल किया जाएगा इससे पूर्व ग्राम सभा पर लोक विमर्श आयोजित किया गया
विमर्श में प्रतिभागियों द्वारा महत्वपूर्ण रूप से निम्नलिखित सुझाव सामने आए-
1. इससे पंचायती राज अधिनियम से लोकतंत्र को ग्राम स्तर तक मजबूती मिलेगी है और आम जनता की भागीदारी को बढाने की आवश्यकता है।
2. पंचायतों के माध्यम से विकास कार्यों में पारदर्शिता आनी चाहिए और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।
3. पंचायत प्रतिनिधियों को नियमित रूप से प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निभा सकें।
4. डिजिटल पंचायत की ओर कदम बढाना चाहिए जिससे तकनीक के उपयोग से पंचायतों की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और कुशल बनाया जा सकता है।
5. ग्राम पंचायत की बैठक सार्वजनिक स्थान पर एवं अलग-अलग वार्ड में आयोजित की जानी चाहिए।
विमर्श में उपस्थित ग्राम पंचायत लोक विमर्श के समन्वयक नितिन बडोनी ने बताया कि इस विमर्श के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्राम सभा के सम्मानित जागरूक नागरिकों को, प्रतिनिधियों को विभिन्न राज्यों में ग्राम पंचायत के कार्य एवं संव्यवहार से संबंधित प्रावधानों और नीतिगत सिफारिशों के बारे में सूचना प्रदान करना एवं ग्राम पंचायत से संबंधित विषयों पर सामूहिक चर्चा के द्वारा लोकमत तैयार करना है ।
इस अवसर पर आयोजक संस्था से रंजन कुमार, विपिन सिंह, सीमा, व प्रतिभागी दरबान सिंह, छोटी देवी, पंचायत सदस्य घनश्याम, सहायिका सुशीला, किरन देवी, शिव लाल, भागीरथी, सुमर सिंह, निर्मला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *